राष्ट्रीय (18/12/2013)
लिफ्ट दे कर लूट पाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस ने लिफ्ट देकर लेकर लूट पाट करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है ये गिरोह कार में लिफ्ट देने के बहने से कार में बैठा लेते थे और मौका देकर उसे लूट लिया करते थे पुलिस इनसे पूछ ताछ कर के इनके गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे में पूछ ताछ कर अन्य वारदातो का पता लगाने का पर्यास कर रही है पुलिस कि गिरफ्त में दिखाई दे रहे ये तीनो आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलन्द शहर के रहने वाले है इस में शदाब , अमन , नरेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके दो साथियों कि पुलिस को तलाश है पुलिस कि माने तो ये तीनों अपने कुछ साथियों के साथ फरीदाबाद आते थे और जो कोई भी रात के समय दिखाई देता उसे पहले तो किसी जगह का पता पूछते यदि वो इनकी बातो में आते हुए इनसे लिफ्ट ले लेता तो ठीक है और नहीं तो मौका पा कर उसे जबरदस्ती भी गाड़ी में डाल लेते और उसे हथियार के बल पर लूट पाट कर के पीड़ित को सुनसान जगह पर छोड़ कर फरार हो जाते थे |
Copyright @ 2019.