राष्ट्रीय (18/12/2013) 
गुडगाँव में ड्रग कंट्रोलर विभाग का छापा, दो मेडिकल स्टोर सील किये
गुड़गांव में ड्र्ग्स कंट्रोल विभाग ने अवैध  रूप से दो मैडिकल स्टोर पर बेची जा रही प्रतिबंधित दवाओ को   बरामद किया है ।विभाग के अधिकारीयों ने दवाओं को  कब्जे में लेकर  दोनों मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। गुडगाँव  ड्रग कंट्रोलर विभाग को सूचना  मिली थी कि सेक्टर -5 के एरिया में नीरू मेडिकोर्स और साहिर फार्मेसी दो मेडिकल स्टोर पर खुल्ले आम प्रतिबंधित दवाएं बेचीं जा रही है।जिसके बाद दोनों मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और मौके से 30 किस्म कि दवाएं बरामद की ।  विभाग के अधिकारियों ने प्रतिबंधित दवा बेचने और लाइसेंस नहीं होने पर दोनों मेडिकल स्टोर को सील कर दिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दवा को सैम्पल के लिए लैब भेज दिया है। साथ ही ये भी जांच कि जा रही है कि ये दवा कहा से खरीदी जाती है।  

Copyright @ 2019.