राष्ट्रीय (18/12/2013) 
फरीदाबाद मे आशा राम के आश्रम कि नगर निगम ने कि पैमाइश विरोध करने पर कार्यवाही रोकी
फरीदाबाद के गाँव भाखड़ी में आशा राम का आश्रम है गाँव के लोगो ने आश्रम पर करोडो रुपए कि नगर निगम कि जमीं अबैध कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है जिसको लेकर आज नगर निगम प्रशाशन ने नगर निगम के अधिकारियो ने मौके पर पहुँच कर जमीन कि पैमाइश (नापतोल ) की जव अधिकारी मौके पर समूची जमीन कि पैमाइश कर रहे थे उसी समय आशाराम के समर्थक मौके पर पहुँचगए   और सर्मथको के बिच नोकझोक शुरू हो गई अधिकारियो ने आश्रम के गेट पर निशान लगाये  तो उसी समय दोनों ग्रुप में  नोकझोक होने पर प्रशाशन ने कार्यवाही को बिच में ही रोक दिया 
    फरीदाबाद के गाँव भाखरी में आशा राम का आश्रम कई एकड़ जमीन में बना हुआ है और उसी आश्रम की आड़ में गाँव की देह सामलात सरकारी जमीन पर अबैध कब्ज़ा किया हुआ है ये जमीन गाँव की जमीन है मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने जैसे ही जमीन कि नापतोल करते हुए आशाराम के गेट तक पहुंचे तो उसी समय समर्थको और ग्रामीणो के बिच में विवाद शुरू हो गया जिसके चलते प्रशाशन ने कार्यवाही को रोक दिया अधिकारी के मुताबिक इस कि रिपोर्ट उच्च अधिकारियो को दी जायेगी उसी के तहत कार्यवाही कि जायेगी 

Copyright @ 2019.