राष्ट्रीय (16/12/2013)
बी जे पी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा दिल्ली में सरकार बनाना अरविन्द केजरीवाल कि जिम्मेदारी

फरीदाबाद में
पहुँचे बी जे पी के राष्ट्रीय महासचिव अमित शहा ने कहा कि दिल्ली में
अरविन्द केजरीवाल जनता को गुमराह है उनके पास बहुमत है कॉंग्रेस उन्हें
बिना शर्त समर्थन देने के लिए तैयार है लेकिन फिर भी वो सरकार नहीं बना
रहे है ऐसी शर्त रख रहे है जिन्हे पूरी करने से उन्हें कोई नहीं रोक रहा
है वो सभी शर्ते प्रशासनिक है हमारे पास न तो बहुमत है और ना ही कोई दल
हमें समर्थन दे रहा है न ही हम समर्थन मांग रहे है, फरीदाबाद में पहुँचे बी जे पी के राष्ट्रीय महासचिव अमित शहा ने
कहा कि हम चाहते है कि आप पार्टी सरकार बनाए क्यों कि 28 सीटे उनके पास
है और कॉंग्रेस ने बिना शर्त के समर्थन देने के लिए तैयार है उन्हें सरकार
बनानी चाहिए और जानते से किए वादे पूरे करने चाहिए, बी जे पी दिल्ली में सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन हमारे पास बहुमत नहीं है
दिल्ली में कोंग्रेस और आप पार्टी हमारा समर्थन नहीं कर रही है और कोई दल
है नहीं किसी पार्टी को तोड़ कर हम सरकार नहीं बनाना चाहते, केजरीवाल जो शर्ते रख रहे है वो सभी प्रशासनिक है उसमें किसी के सहमत
होने अन होने कि कोई बात नहीं है यदि वो लाल बत्ती नहीं लगाना चाहते तो
उन्हें कौन रोकेगा यदि वो मंगाई कम करना चाहते है तो करें |
Copyright @ 2019.