राष्ट्रीय (16/12/2013) 
फरीदाबाद की नीमका जेल में कैदियों से भारी संख्यां में मोबाईल फ़ोन बरामद
फरीदाबाद कि  नीमका जेल में पुलिस ने छापा मार  कर 43 मोबाईल 40 सिमकार्ड 15 मोबाईल चार्जर 3 मेमोरि कार्ड बरामद किए  है  पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार   कारवाई  कि थी करीब पाचं  घण्टे  तक चले तलाशी अभियान में मोबाईल जेल में बंद कैदीयों से बरामद हुए है  
पुलिस कि माने  तो उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि जेल के अन्दर  काफी कैदी मोबाईल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे है पुलिस ने एक अभियान चला कर तलाशी ली जिसमें पुलिस ने 43 मोबाईल 40  सिम कार्ड है 15 चार्जर और ३ मैमोरी  कार्ड बरामद हुए है, 28 लोगों से मोबाईल बरामद हुए है कुछ मोबाईल इधर उधर मिले है इस बारे में पुलिस जाचं जूटी है, अधिकारियों का कहना है कि यदि इस में जेल का कोई भी कर्मचारी इस में लिप्त पाया गया तो उसे बक्शा नहीं जाएगा 
 जेल के अन्दर कैदियो  से इतनी बड़ी संख्यां में मोबाईल बरमाद होना जेल प्रशाशन  पर ;सवालिया निशान खड़ा करता है कि आखिर इतने मोबाईल जेल के अन्दर  कैसे पहुँचे 

Copyright @ 2019.