राष्ट्रीय (14/12/2013) 
रोड रेज कम करने के लिए सड़को पर लोगो को गुलाब और चॉकलेट बांटी
आज भाग दौड़ भरी जिन्दगी  में कई लोगो को तो ये भी याद नहीं कि वो कब मुस्कुराये थे और सड़को पर तो लगता है कि हर कोई गुस्से में घूम रहा है जिसके कारण  रोड रेज  कि घटना बढ़ती जा रही है इन्ही समस्यावों को देखते हुए फरीदाबाद के एक दम्पति ने लोगो को हँसाने का बीड़ा उठाया है इस के लिए वो फरीदाबाद कि सड़को पर हर 14 तारीख को अपने साथियों के साथ पर निकल पड़ते है और आते जाते लोगो को गुलाब का फूल और चॉकलेट  देकर उन्हें हँसने  के लिए प्रेरित करते है, इस तरह कि घटना सड़को पर ना  हो और लोग हँसते मुस्कुराते दिखाई दे इस कि पहल फरीदाबाद के इस दम्पति ने की है इनकी माने तो ये छोटा सा प्रयास है लोगो कि जिन्दगी  में ख़ुशी लाने  का लोगो कि मुस्कराहट हमारे लिए अनमोल है, अपनी धुन में आते जाते लोगो को जब  इन समाज सेवियों ने गुलाब का फूल और चॉकलेट दिए जब लोगो को ये पता चला कि  उन्हें ये ये गुलाब इस लिए दिए जा रहे है की वो हसंते रहे तो वो खिलखिला कर हँस  दिए उन्हें इन लोगो का ये पर्यास बहुत ही अच्छा लगा और लोगो ने इनके इस प्रयास के लिए इनसभी को बधाई दी 
 महानगरो कि भाग दौड़ भरी जिंदगी में जब रिश्ते तार तार होते जा रहे है किसी को किसी कि कोई परवाह नहीं है ऐसे में कोई है जो आप  को खुश देखना चाहता है ये एहसास काफी सकून  देने वाल है 
Copyright @ 2019.