राष्ट्रीय (14/12/2013) 
नॉएडा में चलती गाड़ी में आग लगने कि घटनाये बढी
नॉएडा में लगातार चलती गाड़ी में आग लगने कि घटनाये देखने को मिल रही है। … उसी कड़ी में जुड़ते हुए नॉएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास  में एक इस्टीम  गाड़ी में आग लग गयी गाड़ी में दो लोग बैठे   हुए थे जोकि एक निजी कार्यक्रम में दिल्ली से गाजियाबाद  जा रहे थे। । गाड़ी मालिक कि मने तो पहले गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते गाड़ी  में आग लगी जिससे गाड़ी में बैठे दोनों लोग निचे उतर गये जिसके बाद देखते ही  देखते आग ने  पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिए। …। और साथ ही दमकल कि गाड़ी को आने में भी लगभग एक घंटा लग गया जिसकी वजह से रोड पर तकरीबन दो किलोमीटर लम्बा जाम लग गया और यात्रियो को खासा परेशानी  सामना करना पड़ा। ....गौरतलब है कि गाड़ी में सी.एन.जी. लगी हुयी थी जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने गाड़ी के चारो तरफ के रस्ते को ब्लाक कर दिया था जिससे कोई बड़ा हादसा न हो जाये ,,लिकिन गाड़ी में लगी आग के कारण सफर कर रहे यात्रियो को खासा परेशानी उठानी पड़ी। .
Copyright @ 2019.