राष्ट्रीय (13/12/2013)
बहरावी मंजिल से छात्रा संदिघ्ध हालात में गिरी

गाज़ियाबाद के पौष इंदिरापुरम इलाके में एक हाई प्रोफाइल अपार्टमेंट की बहरावी मंजिल से एक छात्रा संदिघ्ध हालात में गिर गयी ! प्राथमिक तौर पर मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है ! लेकिन आत्महयता का कारण साफ़ नहीं है ! लड़की अपार्टमेंट के नीचे कड़ी एक कार पर गिरी ! कार का पिछला हिस्सा डैमेज हो गया है ! इसि वजह से धमाके जैसी आवाज़ भी आई जिससे आसपास के लोग भी देहल गए ! यहाँ पर एच आर सी नाम के इस हाई प्रोफाइल अपार्टमेंट की बहरावी मंजिल से बहर्वी क्लास की स्टूडेंट सृजा अयाची संदिघ्ध हालत में गिर गयी ! मौके पर उसकी मौत हो गयी ! लड़की के घर से एक सुसाइड नोट मिला है ! इसी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रहने वाली सृजा ने ये कदम क्यों उठाया अभी साफ़ नहीं है ! सुसाइड नोट में भी खुलकर कुछ नहीं लिखा गया है !घटना देर शाम को हुई ! अपार्टमेंट की सिक्योर्टी की माने तो अचानक एक आवाज़ आई ! आवाज़ धमाके से कम नहीं थी ! सामने देखा तो कार पर लड़की की लाश थी और नीचे खून ! इस कार की हालत भी उस हादसे को बयां कर रही है ,ज़ाहिर है प्राथमिक तौर पर पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है ! लेकिन तमाम अन्य पहलुओ पर भी वो जांच करेगी ! लेकिन इस हाई प्रोफाइल सुसाइती में इस तरह की घटना से हर कोई दहशत में है ! |
Copyright @ 2019.