
दिल्ली से सटे गाजियाबाद की डासना जेल एक बार फिर सुर्ख़ियों में है । जेल में बंद एक कैदी ने लगाया है आरोप डिप्टी जेलर पर मारपीट कर गरम सरिये से कैदी की पीठ पर अपना नाम लिखने का । कोर्ट ने कैदी की शिकायत पर जेलर को कोर्ट में तलब किया है । इसी मामले को लेकर आज जेल मंत्री राजेंदर चौधरी जेल पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे और जांच की बात कही !गाज़ियाबाद की डासना जेल फिर सवालो में है ! यहाँ पर एक कैदी की पीठ पर गर्म सरिये से नाम लिखने का आरोप है ! आरोप जेलर पर है ! दिल्ली के करावलनगर स्थित शिव विहार में रहने वाले करन उर्फ छोटू उर्फ लोकेश हत्या के मामले में दो महीने से डासना जेल में बंद हैं। हमेशा से ही विवादों मर घिरी रहने वाली डासना जेल एक बार फिर चर्चाओं में है । जेल में बंद छोटू उर्फ़ लोकेश ने डिप्टी जेलर पर ६० हज़ार रूपये मंगेने का आरोप लगाया है साथ ही जब छोटू ने पैसे देने में अस्मार्तथा जताई तो दिप्ती जेलर ने न सिर्फ छोटू के साथ मारपीट की बल्कि उसकी पीठ पर गरम सलाखों से अपना नाम गोद दिया । जिसके लिए एक प्राथना पत्र भी छोटू ने कोर्ट को दिया है । कैदी के प्राथना पात्र पर कोर्ट ने दीप्ती जेलर को तलब किया है और पुरे मामले की आख्या मांगी है ।जेल में हुई इस हरकत के बाद से जेल प्रशाशन ने एक कमिटी बना कर जाँच के आदेश दिए है ! वही आज इस मामले के बाद यु पी के जेल मंत्री राजेंदर चौर्ध्री जेल में पहुंचे ! उन्होंने मामले की जांच की बात कही ! साथ ही मथुरा में सपा नेता की गुंडागर्दी मामले पर भी बोले ! गाज़ियाबाद की डासना जेल में ही तलवार दंपत्ति , निठारी काण्ड के आरोपी सरीखे कईहाई प्रोफाइल कैदी बंद है ! ऐसे में सवाल सुरक्षा का है ! जब जेलर पर संगीन आरोप हो तो चिंता बढ़ जाती है ! वैसे भी पहली बार ये जेल ऐसे आरोपों पर सुर्खियों में नहीं है !
|