राष्ट्रीय (12/12/2013) 
स्टेशन मास्टरों द्वारा टि‍कटों की बि‍क्री
रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री अधीर रंजन चौधरी ने आज लोकसभा में एक लि‍खि‍त प्रश्नत के उत्तर में बताया कि टि‍कटों को खरीदने में यात्रि‍यों को सुवि‍धा देने और गाड़ी परि‍चालन पर ध्या‍न केंद्रि‍त करने में स्टेशन मास्टरों को समर्थ बनाने के संबंध में जहां कहीं व्या्वहारि‍क हो, केवल एक वर्ष के लि‍ए पायलट परि‍योजना के रूप में 'ई' कोटि के स्टेशनों पर स्टेशन टि‍कट बुकिंग सेवक नि‍युक्तक करने का नि‍र्णय लि‍या गया है।
Copyright @ 2019.