राष्ट्रीय (11/12/2013)
‘सफलता से सीखने’ के मुद्दे पर दो दिवसीय सम्मेलन

केन्द्र सरकार का प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत निवारण विभाग गुड़गांव में 16-17 दिसंबर को लोक प्रशासन संस्थान हरियाणा में हरियाणा सरकार के साथ मिलकर ‘सफलता से सीखने’ के मुद्दे पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कार्मिक एवं जन शिकायत विभाग तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री श्री वी नारायणसामी करेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के प्रशासनिक सुधार विभागों द्वारा शुरू किये गये सुधारों एवं प्रयासों को लागू करने में हुए अनुभव को बांटने के लिए एक राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना है ताकि जन सेवाओं और प्रशासन को प्रभावी, पारदर्शी, जबावदेही एवं नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाने में मदद मिल सके। यह सम्मेलन एक ऐसा मंच भी उपलब्ध कराएगा, जहां विभिन्न राज्यों और संघ शासित प्रदशों के प्रशासनिक सुधार विभाग अपने कार्यक्रमों के दौरान आई चुनौतियों के बारे में जानकारी देंगे। उद्घाटन सत्र के बाद ‘शासन में नवाचार मुद्दे पर एक परिचर्चा की जाएगी। |
Copyright @ 2019.