राष्ट्रीय (10/12/2013) 
जब तक जिंदा हू कश्मीर का कोई कुछ नही बिगाड़ पायेगा--फारुख अब्दुला
नॉएडा के एक निजी कॉलिज के कार्यक्र्म में पहुचे फारुख अब्दुला ने आम आदमी पार्टी कि जीत पर खुसी जाहिर करते हुए बयान दिया की आम आदमी कि झाड़ू ने सभी पार्टियो को साफ़ कर दिया /  साथ ही कहा की देश में नए संकेत देखने को मिले  है / और  संकेत बड़ी पार्टियो के लिए सीख है। …। इसके बाद फारुख अब्दुला ने कश्मीर मुद्दे पर कहा कि जब तक  जिंदा हू कश्मीर का  कोई कुछ नही बिगाड़ पायेगा
Copyright @ 2019.