राष्ट्रीय (10/12/2013) 
आगजनी में लाखो का माल जलकर ख़ाक
NIT फरीदाबाद के 5 नंबर मार्किट इलाके में उस समय अफरा - तफरी का माहौल पैदा हो गया जब गैस का सिलेंडर में आग लग गयी और देखते ही देखते आग इतनी बेकाबू हो गयी कि आग ने दो दुकानो को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में लाखो का माल जलकर ख़ाक हो गया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कि गाड़ियों ने आग पर करीब एक घंटे कि मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया ।
  फरीदाबाद के 5 नंबर मार्किट में चस्मदीदो कि माने तो ये आग गैस सिलेंडर फटने से लगी है और इसमें बार - बार कुछ फट रहा है  आग लगने से पूरी मार्किट में  अफरा - तफरी का माहौल पैदा हो गया और लोग आग बुझाने के लिए इधर उधर भागने लगे इसी कोशिस में एक दूकान मालिक आग में झुलस गया । आग कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कि दो गाड़िया मौके पर पहुंच गयी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी तब तक दोनों दुकानो का लाखों का माल जलकर ख़ाक हो चूका था और करीब एक घंटे कि मशक्कत  के बाद आग पर काबू पा लिया गया चस्मदीदों ने बताया कि इनमे से एक दूकान किराना कि थी जबकि दूसरी दूकान में साइकिल का सामान भरा हुआ था हलाकि आग के कारणो की पुष्टि नही हो पायी है ।
Copyright @ 2019.