राष्ट्रीय (10/12/2013) 
प्रोपर्टी टेक्स कि अंतिम तिथि को बढ़ाये जाने को लेकर मेयर ने किया मुख्यमंत्री और निकाय मंत्री का धन्यवाद !
हरियाणा सरकार द्वारा प्रोपर्टी टेक्स की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढाए जाने को लेकर फरीदाबाद के मेयर अशोक अरोड़ा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और निकायमंत्री सावित्री जिंदल का धन्यवाद किया है. उनका कहना था की इस छूट से वह गरीब लोग फायेदा उठा पाएंगे जो पैसे की कमी के चलते अपना हाउसटैक्स आज की निर्धारित तिथि 10 दिसंबर को नहीं भर पाये थे. अब इन लोगो को सरकार ने पर्याप्त समय दे दिया है. जिसका लाभ अब वह लोग उठा पाएंगे जिन्होंने अभी तक भी टेक्स नहीं भरा था. नगर निगम के प्रांगण में हाउस टेक्स भरने के लिए दिखाई दे रही यह लम्बी लाइन उन लोगो की है जो आज हाउस टेक्स की अंतिम तिथि को लेकर यहाँ जमा है. लेकिन जैसे ही मीडिया द्वारा लोगो को मालूम चला की सरकार ने हाउस टेक्स की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है तो उन्होंने राहत की साँस ली. दरअसल आज अंतिम तिथि के चलते लोग सुबह से ही अपना टेक्स भरने के लिए लम्बी लाइनो में लगे हुए थे. लोगो का कहना था कि एक ही काउंटर होने के कारण महिलाये व पुरुष सुबह से ही परेशान थे लेकिन निगम ने टेक्स भरने के काउंटर नहीं बढाए। लोगो ने बताया की अब अंतिम तिथि बढ़ाये  जाने से  सभी को राहत मिलेगी और ब्याज माफ़ी और छूट का लाभ भी मिलेगा।
 वहीँ फरीदाबाद के मेयर ने हरियाणा सरकार द्वारा प्रोपर्टी टेक्स की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढाए जाने को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री और निकायमंत्री सावित्री जिंदल का धन्यवाद किया है. उनका कहना था की इस छूट से वह गरीब लोग अ उठा पाएंगे जो पैसे की कमी के चलते अपना हाउसटैक्स आज की निर्धारित तिथि 10 दिसंबर को नहीं भर पाये थे. अब इन लोगो को सरकार ने पर्याप्त समय दे दिया है. जिसका लाभ अब वह लोग उठा पाएंगे जिन्होंने अभी तक भी टेक्स नहीं भरा था. उन्होंने लोगो से अपील की - कि वह अपना हाउस टेक्स अब दिए गये निर्धारित समय से पहले भर कर जहाँ अपनी चिंता दूर करे वहीँ ब्याज माफ़ी और छूट का भी लाभ उठाये।
Copyright @ 2019.