राष्ट्रीय (10/12/2013)
AAP के विधायक हैं धर्मेन्द्र कोली पर मामला दर्ज

सीमापुरी से आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक धर्मेन्द्र कोली के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इलाके के पूर्व कांग्रेस विधायक वीर सिंह धिंगान की पत्नी ने कोली ने खिलाफ शिकायत की थी। कोली पर छेड़छाड़, शांति भंग करने , धमकी देने सहित छह धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है....धर्मेद्र ने अपनी छवि खराब करने के आरोप में पूर्व विधायक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। सोमवार दोपहर सीमापुरी में विजय जुलूस के दौरान आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और जीटीबी चौक पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। दूसरी ओर, धर्मेन्द्र का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ता ही उनके जुलूस में बाधा पहुंचा रहे थे पर उन्होंने इसे नजरअंदाज किया।गौरतलब है कि धर्मेन्द्र अपनी बहन संतोष कोली के स्थान पर सीमापुरी से चुनाव जीते हैं। चुनाव से कुछ महीने पहले ही संतोष की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। |
Copyright @ 2019.