राष्ट्रीय (07/12/2013)
अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस

दिल्ली चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनाव खर्च के मामले में नोटिस थमा दिया है। चुनाव आयोग ने केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। केजरीवाल पर चुनाव के दौरान खर्च राशि को कम बताने और सीमा से ज्यादा रुपये खर्च करने का आरोप लगा है। केजरीवाल को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि जंतर-मंतर पर हुए संगीत कार्यक्रम में केजरीवाल ने जो खर्च दिखाए हैं, वो दिल्ली चुनाव आयोग के रजिस्टर में दर्ज खर्च से मेल नहीं खाते...चुनाव आयोग के मुताबिक केजरीवाल ने उम्मीदवार के खाते में तीन लाख रुपये का खर्च दिखाया है। जबकि चुनाव आयोग के रजिस्टर में ये आंकड़ा 16 लाख रुपए का है। एक उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा 14 लाख रुपये खर्च करने का अधिकार है। |
Copyright @ 2019.