राष्ट्रीय (06/12/2013)
बुलंदशहर - ग्राम दीघी ,थाना पहासू ,बुलंदशहर में दो गुटों में पानी को लेकर झगरा कई को गंभीर चोटें

बुलंदशहर - ग्राम दीघी ,थाना पहासू ,बुलंदशहर में दो गुटों में पानी को लेकर झगरा कई को गंभीर चोटें - ग्राम दीघी के सोनू पुत्र नंदराम का अपने पढ़ोसी रायसिंह सैनी पुत्र हरप्रसाद व् ज्ञानसिंह , मुकेश, प्रवेश पुत्र गण राम सिंह व् हरप्रसाद पुत्र चन्दन सिंह से हो गया जिसमे सोनू को कमर में लाठी की चोटें व् उसकी पत्नी श्रीमती प्रेमवती जो सात महीने के गर्भ से है को गंभीर चोटें आयी है . प्रेमवती के गर्भ पर जानबूझ कर हमला किया गया है ताकि उसका गर्भपात हो जाए . प्रेमवती व् सोनू का डाक्टरी मुआयना करा के रिपोर्ट S.S.P. बुलंदशहर को दी गयी है क्योंकि पहासू थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी अनिल कुमार सिंह mo.9412429401 |
Copyright @ 2019.