राष्ट्रीय (05/12/2013) 
भारत पाकिस्तान के हुक्मरानो के लिए रेड कार्पेट बिछाना बंद करे और उसे आतंकवादी देश घोषित करवाने के लिए पर्यतन करे : मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा
देश के बॉर्डर पर हमारे पाचं  जवानो को शहीद कर दिया गया हमारे जवान के सर कट गया लेकिन हमारी सरकार ने कुछ नहीं किया इस का जिम्मेदार पाकिस्तान नहीं बल्कि हमारे देश कि राजनैतिक पार्टियाँ और मौजूदा सरकार है आज लगातार पकिस्तान देश को ललकार रहा है लेकिन हमारी सरकार  हाथ पर हाथ धरे बैठी है हमारी सरकार  को पाकिस्तान से सभी तरह के रश्ते खत्म कर के सख्ती से निपटना चाहिए ये कहना है मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा का वो फरीदाबाद के डायनेस्टी स्कूल के सालाना जलसे में आये हुए थे इसमौके पर स्कूल के  बच्चो ने आज के भ्रस्टाचार पर नाटक का मंचन किया जिसे उन्होंने बड़े ही ध्याना से देखा  
 सुरक्षा कर्मियों से घिरे ये एन्टी  टेरिरिस्ट फ्रन्ट  के राष्ट्रिए  अध्यक्ष मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा है इनकी माने तो आज देश में नक्सलवाद और टेरिज्म हमारी राजनैतिक  कमजोरियां है देश के बॉर्डर पर हमारे पाचं जवानो को शहीद कर दिया गया हमारे जवान के सर कट गया लेकिन हमारी सरकार ने कुछ नहीं किया इस का जिम्मेदार पाकिस्तान नहीं बल्कि यहाँ कि राजनैतिक पार्टियाँ और मौजूदा सरकार  है  आज लगातार पकिस्तान देश को ललकार रहा है लेकिन हमारी सरकार  हाथ पर हाथ धरे बैठी है हमारी सरकार  को पाकिस्तान से सभी तरह के रिश्ते खत्म कर के सख्ती से निपटना चाहिए हमारी कमजोरी का फयदा पाकिस्तान उठा रहा है हमारी सरकार  ने अब तक पाकिस्तान को महू तोड़ जवाब नहीं दिया है नवाज शरीफ ने जो चौथे युद्धा का ब्यान दिया उसे देश कि सरकार को गम्भीरता से लेना चाहिए और पाकिस्तान के हुक्मरानो के लिए रेड कार्पेट बिछाना बंद करना चाहिए इस मॉक पर उन्होंने स्कूल के कार्यकर्म में बच्चो के दौरा मंचन किये गए नाटक को बड़े ध्याना से देखा
 मनिंदर जीत सिंह बिट्टा ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के हुक्मरानो के लिए रेड कार्पेट बिछाना बंद करना चाहिए और सभी तरह के रिश्ते खत्म कर के पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करवाने के लिए पर्यतन  करना चाहिए 
Copyright @ 2019.