राष्ट्रीय (05/12/2013)
साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच पहला वन डे

आज साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच पहला वन डे मुकाबला खेला जाएगा...तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जोहानिसबर्ग के वॉनडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा...टीम इंडिया का मौजूदा फॉर्म बेहरीन है...और लगातार 6 वनडे सीरीज जीत कर कामयाबी की एक नई इबारत लिख चुकी है...हालांकि साउथ अफ्रीका में माही आर्मी के लिए राहें आसान नहीं होंगी क्योंकि...साउथ अफ्रीका में इतिहास हमेशा से ही टीम इंडिया के खिलाफ रहा है...। इतिहास कहता है कि टेस्ट हो या वन-डे मेजबान के खिलाफ... कभी टीम इंडिया अफ्रीन सफारी पर जीत की उड़ान नहीं भर पाई है... ज़ाहिर है धोनी की कामयाबी के लंबे चौड़े इतिहास में... विदेशी सीरीज़ में जीत की कमी किसी दाग से कम नहीं है... लेकिन टीम इंडिया का एक दूसरा पहलू भी है... जो कहता है कि इस बार धोनी के धुरंधर इस कारनामे को अंजाम दे सकते हैं... । पहली बार टीम इंडिया अफ्रीका में वनडे में नम्बर वन के टैग के साथ पहुंची है... । हालंकि टीम इंडिया अगर वनडे की बादशाह है... तो अफ्रीकी टीम भी है टेस्ट में नम्बर वन है... यानी टक्कर इस बार एक तरफा तो कतई नहीं होगी... साल 2013 में टीम इंडिया है विजय रथ पर सवार... इस साल माही आर्मी ने ना तो कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है और ना ही वनडे... । इस साल छह की छह वनडे सीरीज में जीत का बिगुल बजा चुकी... टीम इंडिया इस बार अफ्रीकी दौरे पर समीकरण बदल सकती है... । भले ही माही आर्मी रिकॉर्ड से बैकफुट पर नजर आती है... लेकिन दूसरी ओर इस साल यंगिस्तान के दबंग स्टाइल से लगता है कि... ब्लू ब्रिगेड मैदान मारने का मद्दा रखती है... |
Copyright @ 2019.