राष्ट्रीय (05/12/2013) 
IAS अधिकारी अशोक खेमका के खिलाफ नई चार्जशीट
IAS अधिकारी अशोक खेमका के खिलाफ ताजा चार्जशीट दाखिल की गई है। अशोक खेमका को हरियाणा सरकार ने पंद्रह दिनों के भीतर चार्जशीट का जवाब देने को कहा है। चार्जशीट में खेमका पर 6 आरोप लगाए गए हैं...जिनमें डीएलएफ- वाड्रा लैंड डील को रद्द करने का भी मामला शामिल हैं...अशोक खेमका ने जमीन सौदा मामले में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और रियल स्टेट कंपनी डीएलएफ के खिलाफ धांधली का आरोप लगाया था और जमीन सौदे को रद्द कर दिया था...जिसके बाद उनके आरोपों को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने खारिज कर दिया।
Copyright @ 2019.