राष्ट्रीय (05/12/2013)
ट्रांजिट रिमांड पर सूरत पहुंचा नारायण साईं.

गुजरात पुलिस नारायण साईं को दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सूरत पहुंच गई है...आज नारायण साईं को सूरत की कोर्ट में पेश किया जाएगा.....58 दिनों ने फरार चल रहे नारायण साईं को मंगलवार देर रात दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के पीपली से गिरफ्तार किया था...गुजरात पुलिस ने नारायण साईं के 24 घंटे के ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी...जिस पर दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने नारायण साईं का ट्रांजिट रिमांड दे दिया है. |
Copyright @ 2019.