राष्ट्रीय (05/12/2013)
सांप्रदायिक हिंसा विरोधी बिल के खिलाफ नरेंद्र मोदी

सांप्रदायिक हिंसा विरोधी बिल के खिलाफ नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखी है। मोदी ने कहा है कि सांप्रदायिक हिंसा विरोधी बिल देश के संघीय ढांचे के लिए खतरा है..। उन्होंने कहा कि बिल का मसौदा बिल्कुल सही नहीं है और ये पूरी तरह से राज्यों के मामले में हस्तक्षेप है। नरेंद्र मोदी ने इस बिल के संसद में लाए जाने के समय पर भी सवाल खड़े किए है और कहा है कि इस बिल को लेकर सरकार नीयत सही नहीं है, इसका मकसद राजनीतिक वोट बैंक है। |
Copyright @ 2019.