राष्ट्रीय (04/12/2013) 
पत्नी को वापस पाने के लिए बना किडनैपर
अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए एक शख्स बन गया किडनैपर ! उस शख्स पर आरोप है की उसने अपनी तलाकशुदा पत्नी के मासूम रिश्तेदार का अपहरण कर लिया ! तलक के बाद के बाद उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली थी ! और अगवा हुआ बच्चा पत्नी के वर्तमान पति का छोटा भाई था ! आरोप है की वो पत्नी को वापस पाने के लिए बच्चे का क़त्ल करने की धमकी दे रहा था ! गाज़ियाबाद के सहिअबाबाद इलाके से बीती तीस तारिख को अपहरण हो गया था ! अपहरण की रिपोर्ट साहिबाबाद थाने में दर्ज थी ! पुलिस की माने तो राजू नाम के शख्स ने बच्चे का अपहरण किया था ! इसके पीछे एक बेहद चौकाने वाली वजह थी ! आरोप है की राजू नाम के इस शख्स ने ये अपहरण किया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है ! पुलिस के मुताबिक राजू की पत्नी से उसका तलाक हो गया था ! इसके बाद उसकी पत्नी ने कही और शादी कर ली थी ! लेकिन ये उसे वापस पाना चाहता था ! इसलिए इसने अपनी पत्नी के वर्मान पति के छोटे भाई का अपहरण किया ! पत्नी के ना वापस आने के एवज में ये उसे धमका रहा था की ये उसके देवर यानि इस बच्चे को मार देगा... लगातार धमकियों के साथ ही पुलिस ने राजू के फोन की लोकेशन पता लगाईं ! पुलिस को आज ये गाज़ियाबाद में ही मिल गया ! बच्चा भी बरामद कर लिया गया है ! बच्चा काफी डरा हुआ है ! हलाकि आरोपी का कहना है की वो बच्चे को मारना नहीं चाहता था ! वो तो अपनी पत्नी वापस पाना चाहता था ! ज़ाहिर है ये शख्स अपनी पत्नी वापस पाने की चाह में बन गया किडनैपर ! साफ़ है इसने जो रास्ता चुना वो इसे इसकी बीवी तो वापस नहीं दिलवा सकता ! बल्कि इसके सलाखों के पीछे ज़रूर ले जाएगा ! ...दस साल के बच्चे को राजू शर्मा की पत्नी से उसका तलाक हो गया था ! उसकी पूर्व की पत्नी का देवर है ! ये उसे ले गया था ताकि वापस आ जाए ! तलक हो चूका है ! मुकदमा कायम किया गया ! फोन करके जान से मारने की धमकी भी दी थी ! टीम गठित की गयी और तीन दिन में पकड़ा गया !

 

Copyright @ 2019.