राष्ट्रीय (02/12/2013) 
गाज़ियाबाद में बेख़ौफ़ बदमाश

गाज़ियाबाद में बेख़ौफ़ बदमाशो का कहर रविवार की शाम देखने को मिला ! गाज़ियाबाद के व्यस्त गाँधी नगर इलाके में आल्टो सवार बदमाशो ने ज्वेलरी शॉप मालिक को गोली मार कर 35 डायमंड रिंग लूट ली ! घायल को तीन गोली लगी है ! वही निवाड़ी इलाके में घर में घुसकर बदमाशो ने पति पत्नी और बेटे को गोली मार दी ! पति पत्नी मर गए जबकि घायल बेटा अस्पताल में भर्ती है ! वारदातों ने पुलिस के दावों की कलई खोल दी है ! इसी बात से नाराज़ व्यापारी सड़क पर उतारकर प्रदर्शन करते दिखाई दिए !

 दीपाली ज्वेलर्स के मालिक गौरव गर्ग को तीन गोली मारी गयी ! वो दूकान से घर जा रहे थे ! उनके पास मौजूद ३५ डायमंड रिंग लूट ली गयी हैं बदमाश आल्टो कार में सवार होकर आये थे ! गाँधी नगर गाज़ियाबाद का सबसे व्यस्त इलाका है ! इसी इलाके में कुछ अधिकारियों के घर भी है ! काफी सिक्योरिटी के बावजूद बदमाश इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए ! घायल गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ! उनकी हालत नाजुक है !

 बदमाशो की संख्या चार बताई जा रही है ! पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है ! लेकिन सवाल ये है की अब इस सुरक्षा के मायने क्या हैं ! बदमाश तो फुर्र हो गए ! ऐसे में गुस्साए व्यापारियों ने प्रदर्शन किया और पुलिस पर अपना गस्सा भी ज़ाहिर किया ! ये उस्सी गुस्से की तस्वीरे हैं जो पुलिस की नाकामी पर है ! कोतवाली थाना क्षेत्र के गाँधी नगर को अति सुरक्षित माना जाता है लेकिन फिर भी वारदात ने सभी को देहला दिया है ! लेकिन वारदात का सिलसिला यही नहीं थमा ! इसी वारदात के कुछ देर बाद खबर आई की निवाड़ी इलाके में बदमाशो ने घर में घुसकर अधेड़ पति सूबे सिंह उनकी पत्नी सुमित्रा और जवान बेटे मनीष को गोली मार दी ! पति पत्नी की मौत हो गयी जबकि घायल बेटा अस्पताल में भर्ती है !

ज़ाहिर है गाज़ियाबाद को क्या हो गया है ये बड़ा सवाल है ! रविवार की शाम ही सिहानी गेट इलाके में बी सी ए के स्टूडेंट को लूट के इरादे से भी गोली मारी गयी ! इन सभी वारदातों में पुलिस के हाथ खली है ! ऐसे में कानून व्यवस्था कटघरे में है ! कौन देगा जवाब ? अधिकारी इन सवालो से बचने के लिए सामने ही नहीं आये ! अब सूबे के मुखिया को तय करना होगा की जब एनसीआर का ये हाल है तो आपके यु पी की तस्वीर कितनी खौनाक होगी !

Copyright @ 2019.