राष्ट्रीय (02/12/2013) 
धारा ३७० के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा, यह देश की अखंडता के विरुद्ध है :: हिन्दू महासभा
नई दिल्ली, २ दिसंबर २०१३, अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा एवं राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने एक संयुक्त वक्तव्य में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने कथित रूप से धारा ३७० पर नरम रूख अख्तियार करने की शुरुआत की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कौशिक ने भारतीय जनता पार्टी पर मुसलमानों का तुष्टिकरण करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपने संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भूल गयी है, जिन्होंने कश्मीर मुद्दे के लिए अपनी जान तक दे दी थी. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा एक एक करके अपने आधारभूत मुद्दों को छोड़ती जा रही है. पहले राम मंदिर के मुद्दे को उसकी सरकार ने तिलांजलि दी, फिर अब धारा ३७० पर अपने रूख को नरम करती जा रही है. आखिर यह हिंदुओं और राष्ट्रभक्तों से विश्वासघात नहीं है तो और क्या है. वहीँ हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री शर्मा ने कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह और पीडीपी के नेता के बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि धारा ३७० को कोई भी अलग नहीं कर सकता. राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस प्रकार से उसने एक एक करके अपने राष्ट्रीय मुद्दों को तिलांजलि देने की शुरुआत कर रही है, ठीक उसी प्रकार आने वाले चुनावों में जनता उसे कड़ा सबक सिखाएगी. हिन्दू महासभा नेताओं ने कहा है कि धारा ३७० भारत की अखंडता के विरुद्ध है. एक देश में दो संविधान नहीं चल सकता है. हिन्दू महासभा धारा ३७० के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी, क्योंकि इससे देश की एकता व अखंडता प्रभावित हो रही है. हिन्दू महासभा नेताओं ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अयोध्या, काशी व मथुरा में मंदिर निर्माण, धारा ३७०, गोरक्षा  आदि मुख्य मुद्दा होगा.
Copyright @ 2019.