राष्ट्रीय (30/11/2013)
सेबी नहीं निभा रहा अपना फर्ज- सुब्रत रॉय

सहारा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय सेबी पर भड़के हुए है...उन्होंने सेबी की तुलना 'सरकारी गुंडे' से की है...एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक सेबी एक सरकारी गुंडे की तरह है...उन्होंने कहा कि वो अपनी कंपनी की नई टाइटल डीड्स और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज सरकारी बैंको में पेश करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि सेबी को प्रॉपर्टी के आंकलन का अनुभव नहीं है...लिहाजा वो उसे अपनी प्रॉपर्टी के कागजात नहीं सौंपेंगे...सुब्रत रॉय ने कहा कि उन्होंने अदालत से गुजारिश की है कि उन्हें अपने कागजात सरकारी बैंकों में सीधे जमा कराने दिया जाए सुब्रत राय ने कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का बिना नाम लिए कहा है कि उनके विदेशी मूल का मुद्दा उठाने और उन्हें पीएम बनाए जाने की मुखालफत करने की कीमत सहारा को चुकानी पड़ रही है। उन्होंने आशंका जताई कि कांग्रेस के कुछ मंत्रियों के इशारे पर सेबी सहारा समूह को फंसाने की कोशिश कर रही है। |
Copyright @ 2019.