राष्ट्रीय (30/11/2013)
साकेत थाने में पेश हुए विजय जॉली

तहलका की पूर्व मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी के घर के बाहर प्रदर्शन के मामले में बीजेपी नेता विजय जॉली साकेत थाने में पेश हुए.... विजय जॉली के खिलाफ शोमा चौधरी की शिकायत पर साकेत थाने में FIR दर्ज की गई थी... विजय जॉली और कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने कई जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है....जिसपर विजय जॉली का कहना है कि दिल्ली पुलिस और कांग्रेस पार्टी उनपर दबाव बना रही है... |
Copyright @ 2019.