राष्ट्रीय (30/11/2013)
बर्बादी का कारण कांग्रेस- मोदी

दिल्ली के शाहदरा में नरेंद्र मोदी ने रैली की... मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला... मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता महंगाई का 'म' भी नहीं बोलते... कांग्रेस के दिग्गजों ने देश डुबो दिया... मोदी ने कहा कि मोरारजी और अटलजी के समय में महंगाई नहीं बढ़ी... इसके साथ ही मोदी ने सिब्बल के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें सिब्बल ने कहा था कि दो सब्जियां खाने से महंगाई बढ़ी... मोदी ने कहा कि 26 रुपए में एक दिन गुजारना मुश्किल है... मोदी ने कहा कि नीति का नहीं, नियत का मुद्दा है... मोदी ने वादा तोड़ने वालों से नाता तोड़ने की अपील की... मोदी ने कहा कि बर्बादी का कारण कांग्रेस है... मोदी ने कहा कि अफवाह फैलाई जा रही है कि दिल्ली के मुकाबले गुजरात में बिजली महंगी है... लेकिन सच्चाई ये है कि गुजरात में दिल्ली के मुकाबले बिजली सस्ती है... जबकि गुजरात में बिजली पर किसानों को सब्सिडी भी दी जाती है... |
Copyright @ 2019.