राष्ट्रीय (29/11/2013)
करनाल में महिला ठग गिरफ्तार

करनाल के खानपुर में पुलिस ने एक महिला ठग को गिरफ्तार किया है... महिला सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ठगती थी... इस महिला ने खानपुर गांव में भी नौकरी दिलवाने के नाम पर एक शख्स से 5 लाख रुपए की डील कर रखी थी... उस शख्स की तरफ से महिला को तुरंत एक लाख रुपए दे दिए गए और बाकी की रकम कुछ दिन बाद देने की बात कही गई... मामले की जानकारी मिलने के बाद गांववालों ने महिला को पकड़ने की योजना बनाई... बाकी की रकम देने के बहाने महिला को गांव में बुलाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया... इसके बाद मामले का खुलासा हुआ... महिला के पास से एक कार, मोबाइल और 10 हजार कैश बरामद हुआ... पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और फिर उसे जेल भेज दिया गया... |
Copyright @ 2019.