राष्ट्रीय (29/11/2013) 
यमुनानगर में पार्षद पति की हत्या
यमुनानगर के तीर्थनगर में आपसी रंजिश के चलते एक शख्स की हत्या कर दी गई... मृतक के पिता का आरोप है कि राजनीतिक साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की गई है... दरअसल वार्ड नंबर-12 की महिला पार्षद आईएनएलडी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई थी... जिसकी वजह से आईएनएलडी और कांग्रेस दोनों के नेता नाराज थे... मृतक के पिता के मुताबिक विरोधी पक्ष के लोगों ने उसके बेटे की हत्या की है... और कांग्रेस के एक बड़े नेता के इशारे पर मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है... मृतक के पिता का कहना है कि विरोधी अक्सर उनके बेटे मोहित राणा को जान से मारने की धमकी देते थे... इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी... लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की... फिलहाल इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है... इस मामले में कांग्रेस नेता का हाथ होने के आरोपों पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हो रही है, जो भी आरोपी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी...
Copyright @ 2019.