राष्ट्रीय (29/11/2013) 
तेजपाल की गिरफ्तारी पर पणजी कोर्ट ने लगाई रोक
यौन उत्पीड़न के आरोपी तरुण तेजपाल गोवा के लिए रवाना हो गए हैं... तेजपाल दिल्ली से गोवा के लिए रवाना हुए हैं... उनके साथ कुछ दोस्त और रिश्तेदार भी हैं... फ्लाइट में तेजपाल के साथ गोवा पुलिस भी मौजूद है... तेजपाल ने कहा कि मैं कानून से नहीं भाग रह हूं, मैं जांच में सहयोग कर रहा हूं...इससे पहले तेजपाल की गिरफ्तारी के लिए गोवा पुलिस ने कई जगह छापेमारी की... लेकिन तेजपाल का कोई पता नहीं चला... उधर, पीड़ित ने फिर बयान दिया है... पीड़ित ने कहा कि तेजपाल ने उसके साथ रेप किया... उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत कोई राजनीतिक साजिश नहीं है... वो इज्जत के लिए लड़ाई लड़ रही हैं... उधर, तेजपाल की गिरफ्तारी पर पणजी कोर्ट ने रोक लगा दी है...
Copyright @ 2019.