राष्ट्रीय (28/11/2013) 
तीन वाहन चोर गिऱफ्तार ,32 गाड़ियां बेच चुके है
फरीदाबाद ऊंचा गांव क्राईम ब्रांच पुलिस ने राहगीरों को लूटने की फिराक में खडे चार बदमाशों को बाईपास रोड से तीन चोरी की गाडियों व अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। ये गिरोह स्र्कोपियों व बुलरों गाडियों को चोरी कर नेपालए बिहार तथा झारखंड में बेचते थे। अब तक इन चोरों ने 32 गाडियों को चुरा कर बेच दिया है।
 
पुलिस हिरासत में दिखाई दे रहे ये वही शातिर चोर हैं जो जिला नारनौल और रेवाडी से गाडियां चोरी कर दूसरे प्रदेशों में मात्र 80 हजार रूपये में बेच देते थे। पकडे गए आरोपी की मानें तो वे लोग इस काम को पिछले आठ व नौ साल से कर रहे थे। और अब यहां बल्लभगढ किसी गाडी को लूटने की फिराक में बाईपास रोड पर खडे थे तभी उनको पुलिस ने दबोच लिया।

पुलिस के  अनुसार उनको मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाई पास रोड पर अली निवासी फिरोजपुर जिला मेवातए रोशन खान निवासी लखनाका पलवलए इकबाल निवासी निवासी मेवात व राजबीरं निवासी खेडली गुर्जर भरतपुर राजस्थान को घातक हथियारों से लैस होकर तीन चोरी की गाडियां लेकर उन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर  किसी बडी लूट करने  की फिराक मे खडे हुये हैं। इस पर पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया और उनके कब्जे से तीन चोरी की गाडिया व दो बाइक बरामद हो गई। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक देशी पिस्तौल भी बरामद की है।

एक तरफ जहां पुलिस इसको जहां बडी कामयाबी मानकर चल रही है वहीं देखना यह होगा की अब गाडी चोरी की वारदातों में कमी होती है या नही।
Copyright @ 2019.