राष्ट्रीय (28/11/2013)
नकली पुलिस वाले गिरफ्तार

नॉएडा में चैकिंग कर रहे पुलिस वालों से जरा सावधान हो जाये। क्योकि हो सकता है कि वो नकली पुलिस वाले हो। दो फर्जी पुलिस वालों को नॉएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार। थाना ५८ पुलिस ने आज दो लोगो को किया गिरफ्तार जिनके पास से पुलिस कि वर्दी पुलिस के जूते मिले। दोनों ही लोग पहले नॉएडा में होम गार्ड कि नोकरी किया करते थे जिसका सहारा ले कर चेकिंग के बहाने गाड़ी को रोक कर लूट कि वारदात को अंजाम दिया करते थे जिनको कि नॉएडा पुलिस ने सेक्टर ६१ से गिरफ्तार किया। । पुलिस कि गिरफ्तार में खड़े ये दोनों लोग जिनका नाम लोकेश और चिरंजीव है नॉएडा में पहले होम गार्ड थे दोनों लोग पुलिस कि वर्दी का सहारा लेकर दर्जन भर लूट कि वारदातों को अंजाम दे चुके हैं लूट के माले में ये दोनों पहले भी जेल जा चुके है जिनपर विभिन थानो में मुकदमे दर्ज है जिसकी पुलिस जाच करा रही है |
Copyright @ 2019.