राष्ट्रीय (28/11/2013) 
मदन भैया गिरहों के उत्तर प्रदेश के इनामी बदमाश रविन्द्र उर्फ़ लीलू गिरफतार
फरीदाबाद  पुलिस ने मदन भैय्या गिरोह के सदस्य रविन्द्र उर्फ़ लीलू उर्फ़ पप्पू को गिरफ्तार किया है करीब 14 साल पहले इसने फरीदाबाद में  मुठभेड़  में सिपाही लश्कर और सिपाही रमेश कुमार को गोली लगी थी जिसमे लश्कर सिंह शहीद हो गया था  दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा में इस के ऊपर कई हत्या लूट पाट और अपहरण के मामले दर्ज है उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस पर पाचं हजार का इनाम रखा हुआ है 
पुलिस कि गिरफ्त में दिखाई दे रहा ये आरोपी मदन भैय्या गिरोह के सदस्य रविन्द्र उर्फ़ लीलू उर्फ़ पप्पू है पुलिस कि माने  तो 25 दिसम्बर 1999 को लकड़ पूर  गावं में फरीदाबाद पुलिस के साथ बदमाशो के साथ हुई मुठभेड़ में रविन्द्र ने सिपाही लश्कर और सिपाही रमेश कुमार को गोली मारी थी जिसमे लश्कर सिंह शहीद हो गया था और रमेश कुमार घायल हो गया था उस मामले में अब तक ये अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ था इसे फरीदाबाद पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है इस के ऊपर  दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा में इस के ऊपर कई हत्या लूट पाट और अपहरण के मामले दर्ज है उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस पर पाचं हजार का इनाम रखा हुआ है आरोपी रविन्द्र सतेन्द्र और नरेश भाटी गिरहों के लिए भी काम कर चूका है
Copyright @ 2019.