राष्ट्रीय (26/11/2013)
ईमानदारी कि मिसाल कायम कि पुलिस कर्मी ने तीन लाख रूपये कि सोने कि चैन लौटाई

भले ही पुलिस
पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हों जिसे लेकर आम लोगो में पुलिस कि छवि
ख़राब हुई हो लेकिन आज भी फरीदाबाद पुलिस में ऐसे ईमानदार पुलिस कर्मी भी है
जिनका ईमान नहीं डोलता ऐसे ही मामला देखने को मिला है सेन्ट्रल थाने में
जहाँ पर एक पुलिस कर्मी को करीब साढ़े आठ तोला कि सोने कि चैन मिली
जिसे ए एस आई मुकेश ने उसके मालिक को लौटा कर ईमानदारी कि मिसाल कायम कि
है दिखाई दे रही ये सोने कि चैन साढ़े आठ तोला कि है इस कि कीमत करीब तीन
लाख रूपये है सेन्ट्रल थाने के एस एच ओ विजय कुमार कि माने तो सेक्टर 16
में एक लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसमें गुड्डू नाम के एक विक्ति कि सोने कि चैन
गिर गई उन्होंने ए एस आई मुकेश को चैन तलाशने के लिए कहा मुकेश ने रात को
ही उस जगह पर तलाश किया तो उन्हें वो चैन मिल गई उन्हें ने तुरंत ही चैन की
जानकारी दी
ए एस आई मुकेश कि माने तो उन्हें सुचना मिली थी कि सेक्टर 16
मार्किट एक झगड़े के दौरान सोने कि चैन गिर गई है उसे तलाश करने के लिए कहा
गया उन्होंने घटना वाली जगह पर तलाश किया तो थोड़ी मशकत के बाद उन्हें चैन
मिल गई जो काफी मोटी और भारी थी उन्हें पता था कि ये काफी कीमत कि है
लेकिन उन्होंने तुरन्त ही इस कि जानकारी अपने एस एच ओ को दी और साथ ही
चैन मालिक को भी दे दी और आज उसे थाने में बुला कर चैन वापस कर दिया
जिस कि चैन गिरी थी उसकी माने तो उनकी चैन करीब दो से तीन लाख रूपये कीमत
कि है उन्हें बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें चैन वापस मिलेगी लेकिन
जब उनके पास पुलिस का फोन आय कि उनकी चैन मिल गई तो उन्हें एक बार तो यकीन
ही नहीं हुआ उन्होंने दुबारा फोन कर के पूछा तो उन्हें यकीन हुआ और
उन्हेंने राहत कि साँस ली उन्हों कहा कि पुलिस ने बहुत ही सराहनीय काम
किया है
बेशक पुलिस पर पत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रिश्वत लगाने के आरोप
लगना आम बात हो लेकिन इसी विभाग में मुकेश जैसे ईमानदार पुलिस कर्मी भी
है जिसका ईमान तीन लाख कि चैन देख कर भी नहीं डोला और उसने चैन वापस कर
ईमानदारी कि मिसाल कायम कि है |
Copyright @ 2019.