राष्ट्रीय (22/11/2013)
आप की सफाई
स्टिंग ऑपरेशन की विश्वसनीयता पर AAP ने संदेह जताया है... AAP का कहना है कि उन्होंने स्टिंग का पूरा वीडियो मांगा है... टेप देने के लिए तीन बजे तक का वक्त दिया गया है... टेप की बिना जांच के कोई भी कदम उठाना ठीक नहीं है... योगेंद्र यादव ने कहा कि वीडियो को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है...योगेंद्र यादव ने कहा कि हम मामले की तह तक जाना चाहते हैं... उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के नेता बेशर्म नहीं हैं... इसके साथ ही AAP ने मीडिया को भी धर्म निभाने की नसीहत दी... इन सबके बावजूद AAP ने कहा कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा...। |
Copyright @ 2019.