राष्ट्रीय (21/11/2013)
गुड़गांव में जमीनी विवाद में डबल मर्डर
दिल्ली से सटे साईबर सिटी गुडगांव वीरवार की सुबह गोलियां की गडगडाहट से गूंज उठा । मामला गुड़गांव के बहरामपुर इलाके का है जहां पर एक ही परिवार के बीच जमीनी विवाद में गोलीबारी कर दो लोगो की हत्या कर दी गई और दो लोगो को गोली मारकर घायल कर दिया गया । हमले में कुल दो लोगो की हत्या और तीन लोग घायल हैं । इसी विवाद के चलते आज सुबह पहले गांव में पंचायत बुलाई गई लेकिन जिस जमीन विवाद का समझौता पिछले चार साल से नहीं हुआ आज भी उसका वही अंजाम रहा और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया जिसमें चार लोगो को गोलियां लगी और एक को फरसा मारा गया । इस हमले में पीडित पक्ष की गाडियों को भी तोड दिया गया घटना सुबह करीब 10 बजे की है जब पीडित पक्ष पंचायत में कुछ भी फैसला ना होने के बाद अपने घर पर बैठे थे उसी वक्त दूसरे पक्ष के लोगो ने आकर उनपर बंदूको और लाठी डंडो से हमला कर दिया । पुलिस के मुताबिक हमले में चार लोगो को गोली लगी जिनमें से गुरदयाल उर्फ जगविन्द्र भाटी और जितेन्द्र उर्फ कुलदीप भाटी की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई । बाकी तीन लोगो का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है । पीडित पक्ष की माने तो जो आरोपी पक्ष है वो अपने हिस्से की जमीन पीडित पक्ष के मकान के सामने चाहते हैं जबकि उनका हिस्सा पीछे की तरफ है । वारदात की सूचना मिलत ही गुड़गांव पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे । पुलिस ने आरोपी पक्ष के तीन लोगो को हिरासत में लिया है और बाकी आरोपियों को पकडने के लिए क्राइम की तीन टीमें बना दी गई है । पुलिस का दावा है कि आरोपियो को जल्द ही पकड लिया जाएगा । लेकिन इस घटना से एक बात तो साफ हो गई कि गुड़गांव जिस तरीके से तरक्की कर रहा है उसी तरह से गुड़गांव में जुर्म भी तरक्की कर रहा है । |
Copyright @ 2019.