राष्ट्रीय (21/11/2013)
गाज़ियाबाद पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकडी

गाज़ियाबाद पुलिस ने शराब के एक बड़ी खेप को पकड़ने का दावा किया है । इस दौरान पुलिस ने शराब कि करीब साढ़े तीन सो पेटी से भरा एक ट्रक पकड़ा है जिसकी बाजार कि कीमत करीब चौदह लाख बतायी जा रही है । पुलिस का दावा है कि यह शराब हरियाणा से लायी गई थी जिसका इस्तेमाल दिल्ली होने वाले चुनावों में किया जाना था । वीओ :=शराब से भरे इस ट्रक को थाना विजय नगर पुलिस ने उस वक्त पकड़ा जब किसी मुखबिर दवारा सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कारों ने हरियाणा से शराब लाकर गाज़ियाबाद में किसी स्थान पर बना रखा है और आज एक ट्रक में भरकर दिल्ली कि तऱफ जाने वाला है । पुलिस ने अपना जाल बिछाया और सघन चैकिंग अभियान चलाया तो पुलिस को यह ट्रक दिखायी दिया जैसे ही पुलिस ने तो इसमें बैठे युवक और चालक सभी मौके से फरार हो गए हलाकि पुलिस ने इस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया । पुलिस का दावा है कि यह शराब दिल्ली ही ले जायी जा रही थी । और इसे गाज़ियाबाद में ही किसी स्थान रखा गया था । पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द इस शराब के तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ा भंडा फोड़ किया जायेगा । पुलिस ने अपनी टीम गठित कर जाँच शुरू कर दी है । |
Copyright @ 2019.



