राष्ट्रीय (19/11/2013)
महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज नें कि विशेष पूजा अर्चना
मगलवार
को श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनि धाम गांव असोला में दुनिया का अद्वितीय शनि
मंदिर मै विशेष पूजा अर्चना की श्री शनिधाम पीठाधीश्वर श्री श्री १००८
महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज नें साथ ही उनके कई भक्त भी शामिल हुए दाती महाराज का गुरुमंत्र है यदि हर व्यक्ति के मन में विचारों का तालमेल हो तो समाज में सामंजस्य एवं स्नेह स्वत: ही प्रतिबिम्बित होगा। दूसरे के विचारों के प्रति आपकी सहमति उसके प्रति प्रेम उत्पन्न करता है। यदि विचार न मिलें तो विरोध न करें। विरोध से उलझने बढ़ती है, उलझने तनाव का कारण है। आप जितना कम बोलेंगे, दूसरे व्यक्ति उतना ही अधिक ध्यान से सुनेंगे। ज्यादा बोलने वाले की बात को सब अनसुना कर देते है। कम बोलें और ध्यान रहें कथ्य में महत्वता भी हो। अगर आपको देखना ही है तो हर एक की विशेषताएँ देखिये। अगर आपको कुछ छोडऩा ही है तो अपनी कमजोरियाँ छोडिय़े। दूसरों की विशेषताएं प्रेरणा बन जाती है और अपनी कमजोरियों को छोडऩा व्यक्ति को महान व संकल्पशील बनाती है। |
Copyright @ 2019.