राष्ट्रीय (19/11/2013) 
हाई प्रॉफाईल शादीयों के चलते एनएच24 पर लगता है जाम
वीआईपी शादी के चलते आम लोगो को कितने दुख  उठाने पड़ते है इसका एक और नजारा नेशनल हाईवे 24  पर देखेने को मिला ! यहाँ एक हाई प्रॉफाईल शादी के चलते दिल्ली लखनऊ हाईवे पर तक़रीबन पन्दरह किलोमीटिर लम्बा जाम लग गया ! लेकिन जब लाल बत्तियो कि गाड़िया किसी समारोह  कि शोभा बड़ा रही हो तो पुलिस प्रसाशन की भूमिका सिर्फ चौकीदारी तक ही सीमित  रह जाती है ! टेक्स देने वाले लोग तीन  घंटे तक जाम में हलकान होते रहे और पुलिस फार्म हाउस में शादी में आये वीवीआईपी की गाड़ी कि सुरक्षा में लगे रही  ! ये शादी बागपत से विधायक हेमलता चौधरी और बागपत से बसपा के लोकसभा उमीदवार और मौजूदा में एमएलसी प्रशांत चौधरी की भतीजी की थी !नेशनल हाईवे 24 पर बने वेदांता फार्म हाऊस के दोनों तरफ लम्बे जाम के चलते बड़े वाहनों के साथ कार और बाईक सवार भी अपने गंतव्य तक पहुँचाने के लिए कड़ी  मशक्कत करते नजर आये । कोई जाम में दो घंटे फंसा रहा तो कोई तीन घंटे गाज़ियाबाद से बीएसपी के एमपी प्रत्याशी को भी रोड पर पर अपनी कार तक पहुँचाने के लिए काफी पैदल चलना पड़ा । इस शाही शादी में हिंदुस्तान तो  से भी कलाकार बुलाये गए थे लेकिन मेजबान अपनी शान दिखने के चक्कर में में कितने लोगों परेशान करते रहे इअसकी परवाह उनको ज़रा भी नहीं हुइ।
Copyright @ 2019.