राष्ट्रीय (18/11/2013)
जयराम अपने ही बयानों से मुकर रहे हैं : श्रीवास्तव
रायपुर।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश
के बयानों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कम से कम जयराम रमेश जैसे लोगों से
ऐसे आधारहीन बयानों की अपेक्षा नहीं की जा सकती थी। श्रीवास्तव ने कहा कि
शायद राहुल गांधी को माफी मांगने की हिदायत से संभावित नुकसान से डरकर
जयराम ऐसे बयान देने पर मजबूर हुए हैं।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मनमोहन कैबिनेट का सदस्य
होने के नाते जयराम को भ्रष्टाचार पर बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की जिस सरकार ने आकाश, पाताल और जमीन सबको लूट
खाया हो। जिस सरकार के दो-दो मंत्री 2 जी घोटाले में जेल गये हों और
सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोटाला साबित हुआ जिसमें सभी 122 लाइसेंस निरस्त कर
दिया हो। केन्द्र की जिस सरकार में खुद कोयला सचिव रहे व्यक्ति ने 2 लाख
करोड़ के घोटाले का प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया हो। केन्द्र की जिस
सरकार में 70 हजार करोड़ का घोटाला कर कलमाड़ी जेल हो आये हो वैसी सरकार के
मंत्री अगर भ्रष्टाचार की बात करें तो इसे उल्टा चोर कोतवाल को डॉटे ही
कहा जा सकता है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले दस साल में डॉ. रमन
सिंह जी की सरकार ने स्वच्छ और ईमानदार शासन देकर कीर्तिमान स्थापित किया
है। खुद जयराम रमेश जी ने भी कई बार प्रदेश की तारीफ की है। ऐसे में चुनाव
के समय इस तरह अपने ही बयान से पलटना रमेश को शोभा नहीं देता।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जयराम को यह समझना चाहिए कि
केन्द्र कोई खैरात नहीं देता है। प्रदेश के संसाधनों का ही एक हिस्सा
केन्द्र प्रदेश में भेजता है। अगर केन्द्र के पैसे में ही विकास संबंधी काम
होता संभव होता तो समूचे कांग्रेस शासित राज्य में एक रूपए किलो चावल
बांटना संभव होता। श्रीवास्तव ने कहा कि जबकि सच यह है कि केन्द्र केवल झूठ
ही परोसता रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी गलत बयानबाजी से जयराम को बचना
चाहिए। वैसे भी प्रदेश की जनता डॉ. रमन की हैट्रिक का मन बना चुकी है, वह
कांग्रेस के झांसे में अब बिल्कुल नहीं आने वाली है। |
Copyright @ 2019.