राष्ट्रीय (16/11/2013)
जोगी का काला दौर आज भी याद है : सिंह
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य और उड़ीसा राज्य के सहप्रभारी अरूण सिंह ने छत्तीसगढ़ की जनता को जोगी शासन के काले दिन और काले कारनामें याद दिलाये। उन्होंने कहा कि आज गुण्डरदेही के देवरी गांव में एक आमसभा को संबोधित करते हुए जोगी ने कहा कि आपके एक वोट से यहां का विधायक चुना जायेगा और उसी वोट से अजीत जोगी भी चुना जायेगा। इसी क्रम में जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य पर सोनिया जी की विशेष कृपा रहेगी जिससे छत्तीसगढ़ राज्य तेजी से विकास करेगा और यहां किसी की पूजा होगी तो सोनिया गांधी की होगी। जोगी के बयान पर टिप्पणी करते हुए अरूण सिंह ने कहा कि जोगी ने यह बयान देकर छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है। एक विदेशी महिला जोगी और कांग्रेसियों के लिए पूज्य हो सकती है किन्तु करोड़ों छत्तीसगढिय़ों के दिल में आज भी छत्तीसगढ़ महतारी का सम्मान है उसका स्थान सोनिया तो क्या कोई भी नहीं ले सकता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी का नाम लेकर राजनीतिक लाभ उठाने वाले अजीत जोगी की कलई आज खुल गई है। अरूण सिंह ने कहा कि दरअसल सोनिया गांधी तथा कांग्रेस पार्टी की मंशा पिछले दरवाजे से अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बनाने की है। जोगी के शासनकाल में हुए अलोकतांत्रिक कार्यों के कारण कांग्रेस खुलकर उनका नाम मुख्यमंत्री के तौर पर सामने लाने से हिचकती है। उस समय छात्रों पर हुए बर्बर लाठी चार्ज, व्यापारियों का दमन करते हुए उन्हें जेल में ठूंसना, विधायकों का दल बदल कराना, नेता प्रतिपक्ष तथा भाजपा कार्यकर्ता पर अनावश्यक पुलिसिया दमन चक्र चलाना, एनसीपी के कोषाध्यक्ष रामावतार जग्गी की हत्या जिसमें उनके पुत्र तथा मरवाही से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अमित जोगी की संलिप्तता को छत्तीसगढ़ की जनता भय और आक्रोश के साथ आज भी याद करती है। इसके साथ ही विधायकों की खरीद फरोख्त कर संसदीय मयार्दाओं की धज्जियां उड़ाने को भी छत्तीसगढ़ की जनता भूली नहीं है। जनता यह अच्छी तरह से जानती है कि अधिनायकवादी और तानाशाही मनोवृत्ति के जोगी यदि सत्ता में आये तो छत्तीसगढ़ की जनता को फिर वही काले दिनों का सामना करना होगा जो उसने जोगी के तीन साल के शासन काल में भुगता था। अरूण सिंह ने कहा कि आज की गुण्डरदेही की देवरी की सभा में जोगी का खुल्लम खुल्ला और ऐलानिया तौर पर स्वयं को मुख्यमंत्री घोषित करने से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी तय कर लिया है। कांग्रेस अभी भी प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झांक रही है क्योंकि बिना सोनिया की अनुमति से जोगी ऐसी घोषणा नहीं कर सकते हैं। |
Copyright @ 2019.