राष्ट्रीय (14/11/2013) 
प्राइवेट कॉलेज और अस्पताल हैं उनको बंद करा देगें..अज़ीज़ खुरेशी
नोएडा में बाल दिवस के मोके पर उत्तराखंड के राज्यपाल अज़ीज़ खुरेशी ने एक प्राइवेट इंस्ट्यूट में बतोर चीफगेस्ट शिरकत कि जिसमे उन्होंने प्राइवेट कोलेजो और अस्पतालो में महगें इलाज और महगीं पढ़ाई के चलते कहा  कि अगर उन्हें एक दिन के लिए भारत का कार्यभार सोपं दिया जाए तो वो जितने भी प्राइवेट कॉलेज और असपताल हैं उनको बंद करा देगें और साथ ही जो सरकारी सस्थान हैं उनमे  सुविधा मुहिया करायी जायेगी जिसे गरीब आदमी भी अपने बच्चो को पड़ा सके और अपना इलाज करा सके। … 
Copyright @ 2019.