राष्ट्रीय (11/11/2013)
रंगदारी वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार

| गाज़ियाबाद के साहिबाबाद पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक के रिश्तेदार को रंगदारी वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है ! मुरादनगर विधान सभा से विधायक वहाब चौधरी का साला अनिल इंदिरापुरम इलाके में रहने वाले एक रियल स्टेट कारोबारी को ब्लैक मेल कर पांच लाख रूपये वसूल कर चूका है !पुलिस के मुताबिक अनिल चौधरी दो महिलाओ और चार अन्य साथियों के साथ २९ अक्तूबर को रियल स्टेट कारोबारी अनिल अग्रवाल को इलाके डी एल एफ कालोनी के एक फ़्लैट में बुलाया और वहां पर जबरन हथियारों के बल फ्लिअत में कैद कर लिया और फिर दोनों महिलाओ के साथ अश्लील वीडियो बना लिया !इसी वीडियो को फेसबुक पर डालने की धमकी देकर पांच लाख रूपये वसूल कर लिया !पीड़ित अनिल अग्रवाल ने घटना की सुचना पुलिस को दी पुलिस आज अनिल चौधरी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है !जबकि दोनों महिलाए और इसके अन्य साथी अभी फरार है !पुलिस की जाँच में पता चला है की विधायक का साला अनिल चौधरी ब्लैकमेलिंग के धंधे के लिए पूरा एक गैंग बना लिया है !जिसमे दो महिलाए शामिल है !और लोगो के अश्लील वीडियो बनाकर अक्सर ब्लैक मेलिंग कर्ता रहता है !अनिल को पुलिस ने एक पहले भी इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया था ! |
Copyright @ 2019.



