राष्ट्रीय (07/11/2013)
कांग्रेस गरीबों की नहीं अपनी चिन्ता ज्यादा करती है - मोदी
रायपुर, 7 नवंबर । अब समय आ गया है आपको छग का भविष्य
तय करना है । यह निर्णय आपको लेना है कि छग का भविष्य किस पार्टी के साथ
सुरक्षित है । पिछले दस सालों में प्रदेश की डॉ.रमन सिंह सरकार ने जो
विकास के काम किया है वह और कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में जो काम किया है
वह दोनों ही स्थितियॉं आपके सामने है । कांग्रेस ने इन वर्षा में सिवाय
तबाही के और कुछ नहीं दिया । यदि आप चाहते है कि छग के ऊपर किसी खूनी पंजा
का साया न पड़े तो आप सभी कमल में बटन दबाना और छग को खूनी पंजा से बचाना ।
ताकि छग राज्य देश का सिरमौर राज्य बन सके ।
यह आव्हान
आज डोंगरगढ़ विधान सभा मुख्यालय में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के
उम्मीद्वार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम जनता से किया ।
उन्होंने सार्वजनिक रूप से कांग्रेस से प्रश्र किया कि भारत शासन 20
सूत्रीय कार्यक्रम चलाती और उसका लेखा-जोखा भारत सरकार रखती है और जब
रिपोर्ट आती है तो हिन्दूस्तान की जनता को यह पता चलता है कि गरीबों की
भलाई के काम केवल भाजपा शासित राज्यों में ही रहा है कांग्रेस शासित
राज्यों में नहीं । उन्होंने आगे कहा कि पिछले लोक सभा चुनाव में कांग्रेस
पार्टी ने यह घोषणा की थी कि उनकी सरकार बनेगी तो सौ दिन में मंहगाई कम कर
देगें । उनकी सरकार भी बन गयी लेकिन सौ दिनों में मंहगाई कम नहीं हुई बल्कि
सौ गुना और बढ़ गयी । उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण पर
कटाक्ष करते हुए कहा कि वह सब चुपचाप करती है केवल जोर से भाषण ही नहीं
देती । मोदी ने कहा कि वे सब काम भी चुपचाप करती है इसलिए कोयला घोटाले, 2
जी घोटाले,आदर्श सोयायटी घोटाले, सब चुपचाप हो गये । दिल्ली में युवतियां
सुरक्षित नहीं है । हिन्दुस्तान का रूपया अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है ।
यह सब कांग्रेस की ही देन है । इन सब सवालों का जवाब सोनिया गांधी और
राहुल गांधी को देना जनता को देना होगा । उन्होंने डॉ०रमन सिंह के विकास
कार्याे से खुश होकर कहा छग के मुख्यमंत्री छग की जनता की चिन्ता कर रहे
हैं । अपने दस सालों के कार्यकाल का हिसाब जनता को देने विकास यात्रा निकाल
कर गांव में जा रहे है ऐसा मुख्यमंत्री दूसरा नहीं मिलेगा जो अपने कामों
का हिसाब देने सीधे जनता के पास जाए । उन्होंने फिर चुटकी ली कि कांगे्रस
हिसाब देना तो दूर जनता के विकास के पैसों को भी अपनी जेब में डाल लेती है
।
श्री मोदी
ने फिर दोहराया कि आज शिक्षित युवकों के पास रोजगार नहीं है । हिन्दुस्तान
का जवान रोजगार के लिए कहां जाए । बेचारे माता-पिता व बड़े बुजुर्गा ने
अपने बच्चों के भविष्य के लिए काफी तकलीफें उठायी । उनके सहारे एवं छग के
भविष्य के लिए चिन्ता अब फिर भाजपा करना चाहती है । छग नये करवट ले रहा
है । प्रत्येक बच्चे के लिए 13 से 18 साल की उम्र परिवर्तनकारी होता है उसी
तरह 2013 का यह चुनाव परिवर्तनकारी है । अब छग में भाजपा की तीसरी बार
सरकार बनाकर तेजी से विकास करना बाकी है । बच्चों के समान ही राज्य का जीवन
होता है । प्रदेश में डॉ०रमन सिंह सरकार को 2018 तक के लिए फिर सरकार में
रहने के लिए आप सभी का समर्थन व आर्शीवाद चाहिए ।
अपने
उद्बोधन के पूर्व श्री मोदी ने मां बम्लेश्वरी देवी की डोंगरगढ़ की धरती को
प्रणाम किया और अपने भाषण की शुरूआत की । स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका
स्वागत व अभिनंदन भी किया । जनसभा का संचालन डोंगरगढ़ मण्डल के बृजलाल
नामदेव एवं आभार प्रदर्शन डोंगरगढ़ विधान सभा प्रत्याशी व जिला पंचायत
सदस्य श्रीमती सरोजनी बंजारे एवं डोंगरगांव विधान सभा के प्रत्याशी व जिला
पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी ने किया । मंच पर प्रमुख रूप से सांसद मधुसूदन
यादव,20 सूत्रीय क्रियान्वयन समीक्षा समिति के उपाध्यक्ष खूबचंद
पारख,विधायक रामजी भारती,खेदूराम साहू,जिला भाजपाध्यक्ष भरत वर्मा,जिला
भाजपा मीडिया सेल प्रभारी ओजस दास,पूर्व विधायक विनोद खांडेकर एवं एक लाख
से अधिक की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । |
Copyright @ 2019.