राष्ट्रीय (31/10/2013) 
ऑस्‍कर फर्नान्डिस ने भारत का पहला समेकित राष्‍ट्रीय परिवहन पोर्टल ‘’www.busindia.com’’ लॉंच किया
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री ऑस्‍कर फर्नान्डिस ने आज नई दिल्‍ली में भारत का पहला समेकित राष्‍ट्रीय परिवहन पोर्टल ‘’www.busindia.com’’  लॉच किय। इस अवसर पर श्री फर्नान्डिस ने कहा कि बसइंडिया डॉट कॉम आईआरसीटीसी की तरह सिंगल विंडो एप्लिकेशन को पूरा करेगा। इसके जरिए यूजर्स अपनी बस यात्रा सिमलेस तरीके से नियोजित करेंगे। इसमें रूट बदलनेए बहुयात्रा और राउंड ट्रिप भी शामिल है। उनहोंने कहा कि यह पोर्टल अब विश्‍व का सबसे बड़ा ऑन लाइन बस टिकट प्रणाली उपलब्‍ध करायगा। उन्‍होंने कहा कि इससे पूरे देश के लोगों और भारत से बाहर रहने वाले लोगों को नया अनुभव मिलेगा।
सड़क परिवहन मंत्री ने कहा‍ कि भारत में मध्‍य वर्ग की आबादी काफी है और भारत इसका लाभ उठाते हुए विश्‍व में एक राष्‍ट्र की रूप में प्रगति कर रहा है। भारत में रेल गाडि़यों का इस्‍तेमाल व्‍यापक है और आईआरसीटीसी के वेबसाईट को रोजाना 55 लाख से अधिक हिट मिलते हैं और एक लाख से अधि‍क टिकटों की बुकिंग की जाती है। उन्‍होंने बताया कि रेल सेवा इस्‍तेमाल करने वाले लोगों की तुलना में बस सेवा इस्‍तेमाल करने वाले लोगों की संख्‍या 6 गुनी अधिक है। इससे जाहिर होता है कि भारत में बस सेवाओं की संपर्क क्षमता व्‍यापक है। उनहोंने कहा कि यह वेबसाईट जानकारी देने वाला है और इससे पर्सनल कंप्‍यूटर तथा मोबाइल उपकरण से भी बुकिंग हो सकती है। इसके बावजूद सड़क भारत में यात्रा को और अधिक आनंदमयी बनाना चाहता है और यात्रियों के लिए बस सेवा को समेकित बनाना चाहता है। श्री फर्नान्डिस ने पोर्टल बनाने के काम में शामिल सभी लोगों को धन्‍यवाद दिया।परिवहन मंत्रालय
Copyright @ 2019.