राष्ट्रीय (28/10/2013)
मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित परिवार को राहत पैकेज
मुजफ्फरनगर दंगा पीडितों को फिर से बसाने लिए यूपी सरकार ने 9 गांवों के 1800 मुस्लिम परिवारों को 5-5 लाख रुपए का राहत पैकेज देने का ऐलान किया है..प्रदेश सरकार के इस ऐलान के बाद कुछ कैम्पों में ईद जैसा माहौल है...तो वहीं कुछ कैम्पों में मायूसी छाई है...मुजफ्फरनगर के बसी गांव के मदरसे में बने राहत कैम्प में खुशी का माहौल देखने को मिला..यहां रहने वाले दंगा पीड़ितों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है...तो वहीं थाना फुगाना के गांव खरड में बने राहत कैम्प में रह रहे 42 परिवारों में मायूसी छाई है...सरकार की तरफ से खरड राहत कैंप में रह रहे परिवारों के लिए किसी तरह के राहत पैकेज का ऐलान नहीं किया गया है...। |
Copyright @ 2019.