राष्ट्रीय (26/10/2013)
फॉर्मूला वन की टीमें पूरी तरह से तैयार

| ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेश्नल सर्किट में इंडियन ग्रां प्री का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है... दुनिया भर के रफ्तार के सौदागर अपनी किस्मत अजमाने के लिए तैयार हैं... सभी ड्राइवर्स जमकर प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं...पोल पोजीशन रेस के बाद... इंडियन ग्रां प्री की तस्वीर कुछ और साफ हो जाएगी...। ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेश्नल सर्किट में एक बार फिर रफ्तार के सौदागरों का मेला लग गया है... 27 अकटूबर को होने वाली इंडियन ग्रां प्री के लिए फॉर्मूला वन की टीमें पूरी तरह तैयार है... दिल्ली में मैक्लेयरन के ड्राइवर जेसन बटन ने अपनी एफ -1 कार को अनवेल किया... इस साल मैक्लेयरन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है... लेकिन बटन को उम्मीद है कि अगले साल प्वाइंट सिस्टम में बदलाव होने के बाद इसमें कॉम्पीटिशन और बढ़ेगा... |
Copyright @ 2019.



