आसाराम बापू, नारायण साई के बाद बाबा रामदेव की मुश्किले शुरू हो गई है...योगगुरू बाबा रामदेव के भाई पर अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है...मामला दर्ज होने के बाद रामदेव के भाई राम भरत भागे-भागे फिर रहे हैं और बाबा बौखला गए हैं...बाबा रामदेव ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोल दिया है देश के बाबओं के दिन आजकल गर्दिश में चल रहे हैं...आसाराम, नारायाण साई के बाद अब योग गुरु बाबा रामदेव पर शिकंजा कसने लगा है...अपने भाई राम भरत पर अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज होने और सरकार के रवैये से योग से रोग भगाने वाला बाबा रामदेव बौखला गए हैं.. रामदेव के भाई राम भरत पर पतंजलि योगपीठ में काम करने वाले नितिन त्यागी के अपहरण और मारपीट का आरोप लगा है... यूपी पुलिस ने हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ पर छापा मारकर बंधक बनाए गए नितिन त्यागी को आजाद कराया है..बाबा रामदेव ने सरकार पर आरोप लगाया है कि बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों और मोदी के गुणगाण से सरकार उन्हें फंसाना चाहती है...रामदेव ने आरोप लगाया है कि एक परिवार के इशारे पर पूरा देश चल रहा है...जेडीयू ने रामदेव के भाई पर मामला दर्ज होने की कार्रवाई को कानूनी प्रक्रिया बताया है वहीं बीजेपी और रामदेव ने सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाया है...रामदेव के भाई के समर्थन में उतरी बीजेपी कार्यकर्ताओं हंगामा कर रहे हैं....पुलिस ने रामदेव के भाई रामभरत समेत पांच लोगों पर अपहरण समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज गिरफ्तार करने में लगी हुई है... और बाबा रामदेव सरकार पर निशाना साधकर अपने और अपने भाई को बचाने में जूटे हुए हैं |