राष्ट्रीय (18/10/2013) 
एक हजार टन सोना दबे होने की अटकलें ,खजाने के लिए ASI कर रही है खुदाई
उन्नाव के डौंडियाखेड़ा गांव में खजाने के लिए खुदाई शुरू हो चुकी है। ASI की टीम राजा राव राम बख्श के किले की खुदाई शुरू कर दी है। खुदाई के लिए पहला फावड़ा जिले के डीएम ने चलाया...इसके बाद पुरातत्व विभाग की 12 टीमें खुदाई में जुट गईं हैं। साधु शोभन सरकार ने दावा किया है कि किले के जमीन के नीचे एक हजार टन सोना दबा हुआ है...। साधु का कहना है कि उन्हें सपने में खजाना दिखाई दिया..। साधु के सपने को लेकर कयासों का दौर तेज है...लिहाजा सबकी निगाहें किले में चल रही खुदाई पर टिक गई है। वहीं, प्रशासन ने डौंडियाखेड़ा गांव में धारा 144 लागू कर दिया है। लेकिन फिर भी लोग डौंडियाखेड़ा काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। यहां हर तरफ खजाने की ही चर्चा है।
Copyright @ 2019.